मैसुरु, 30 मई (भाषा) रिया पूर्वी सरवनन ने ‘हीरो डब्ल्यूपीजी’ टूर के सातवें चरण के दूसरे दौर में शुक्रवार को यहां दो अंडर 68 का कार्ड खेलने के बाद एकल बढ़त हासिल कर ली।
मौजूदा सत्र में अपने पेशेवर करियर का पहला खिताब जीतने वाली 22 साल की इस गोल्फर ने शुरुआती दौर में 72 का कार्ड खेला था। वह कुल 140 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर काबिज अमनदीप द्राल से दो शॉट आगे हैं।
रिया ने पांचवें, सातवें और 15 होल में बर्डी के मुकाबले आठवें होल में बोगी कर मौजूदा चरण का पहला अंडर पार कार्ड खेला था।
अमनदीप लगातार दूसरे दिन एक ओवर 71 का कार्ड खेलने के बाद दूसरे स्थान पर है।
लगातार चौथी जीत की कोशिश में लगी वाणी कपूर 72 का कार्ड खेलने के बाद तीसरे स्थान पर है।
प्रतियोगिता में भाग ले रही 27 खिलाड़ियों में से 19 ने कट में जगह बनायी।
भाषा आनन्द मोना
मोना