28.6 C
Jaipur
Tuesday, July 22, 2025

केंद्रीय मंत्री करंदलाजे ने ‘विवादास्पद बयान’ को लेकर कमल हासन की निंदा की

Newsकेंद्रीय मंत्री करंदलाजे ने ‘विवादास्पद बयान’ को लेकर कमल हासन की निंदा की

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, 30 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कन्नड़ भाषा के बारे में अभिनेता कमल हासन की हालिया टिप्पणी की शुक्रवार को निंदा करते हुए उन पर राजनीति और प्रचार के लिए ऐसा ‘विवादास्पद बयान’ देने का आरोप लगाया।

करंदलाजे ने यहां पत्रकारों से कहा कि हर किसी की लोकप्रियता हमेशा एक जैसी नहीं रहती, हासन एक समय में बड़े अभिनेता और नायक थे तथा हर कोई उन्हें पसंद करता था।

उन्होंने कहा, ‘‘ अब वह नेता बन गए हैं। इसलिए, अपनी राजनीतिक हैसियत बढ़ाने और प्रचार के लिए उन्होंने विवादित बयान दिया। वह कर्नाटक में काम कर चुके हैं। उन्होंने यहीं खाया, यहीं पानी पिया। (लेकिन) यह वह भूल गए। उन्होंने राजनीति और प्रचार के लिए यह बयान दिया। यह (उन्हें) काम नहीं आयेगा। लेकिन तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम अलग नहीं हैं। हम सब मिलकर काम करते हैं।’’

हासन के बयान की निंदा करते हुए मंत्री ने कहा,‘‘अभिनेता राज्यों और भाषाओं के बीच समस्या पैदा करना चाहते हैं।’’

‘कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स (केएफसीसी)’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह कर्नाटक में हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ को तब तक रिलीज नहीं होने देगा, जब तक वह कन्नड़ भाषा के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए 30 मई तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते।

अभिनेता-नेता हासन ने कहा था, ‘‘कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है।’’ उनकी इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। लेकिन उन्होंने शुक्रवार को माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा कि वह कानून और न्याय में विश्वास करते हैं तथा कर्नाटक के लिए उनका प्यार सच्चा है।

बुधवार को अभिनेता ने स्पष्ट किया था कि कन्नड़ पर उनकी टिप्पणी के पीछे प्यार है और ‘‘प्यार कभी माफी नहीं मांगेगा।’’

भाषा राजकुमार माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles