31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

हेगसेथ की मौजूदगी में मैक्रों सिंगापुर सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

Newsहेगसेथ की मौजूदगी में मैक्रों सिंगापुर सुरक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

सिंगापुर, 30 मई (एपी) फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ विश्व के उन नेताओं, राजनयिकों और शीर्ष रक्षा अधिकारियों में शामिल हैं, जो इस सप्ताहांत सिंगापुर में एक सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में चीन की बढ़ती आक्रामकता, यूक्रेन पर रूस के युद्ध के वैश्विक प्रभाव और एशिया में संघर्षों के भड़कने जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।

मैक्रों शुक्रवार रात को मुख्य भाषण के साथ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जिसमें इन सभी मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन द्वारा घोषित भारी शुल्क (टैरिफ) से एशियाई सहयोगियों पर पड़ रहे दबाव पर भी चर्चा होगी। हेगसेथ पहली बार ‘शांगरी-ला वार्ता’ में शामिल हो रहे हैं, जिसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन संस्थान (आईआईएसएस) द्वारा किया जा रहा है, तथा यह वार्ता चीन और अमेरिका के बीच बढ़ती बयानबाजी की पृष्ठभूमि में हो रही है।

हेगसेथ ने सिंगापुर रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि अमेरिका की नीतियां ताइवान पर चीनी आक्रमण को रोकने के लिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कम्युनिस्ट चीन समेत किसी के साथ कोई संघर्ष नहीं चाहते हैं। हम अपने हितों के लिए मजबूत बने रहेंगे। और यही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है।’’

रक्षा मंत्री बनने के बाद हेगसेथ दूसरी बार इस क्षेत्र की यात्रा कर रहे हैं। इससे पहले वह मार्च में फिलीपींस की यात्रा पर गए थे, जहां दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय दावों को लेकर चीन के साथ टकराव बढ़ गया है।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद मैक्रों ने संवाददाताओं से कहा कि इस क्षेत्र में सिर्फ दो महाशक्तियों के लिए ही जगह नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम न तो चीन हैं और न ही अमेरिका, हम उनमें से किसी पर निर्भर नहीं रहना चाहते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों के साथ यथासंभव सहयोग करना चाहते हैं और हम अपने लोगों और विश्व व्यवस्था के लिए विकास, समृद्धि और स्थिरता की खातिर सहयोग कर सकते हैं और मुझे लगता है कि इस क्षेत्र के बहुत देशों और बहुत सारे लोगों का भी बिल्कुल यही दृष्टिकोण है।’’

वोंग ने मैक्रों की बात को रेखांकित करते हुए कहा कि सिंगापुर किसी एक शक्ति के साथ विशेष व्यवस्था की तलाश में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पक्षों के साथ व्यापक सहभागिता चाहते हैं।’’

एपी

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles