27.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

भाजपा एवं अन्य संगठन उकसाने का काम कर रहें, दक्षिण कन्नड़ में कायम करेंगे शांति: शिवकुमार

Newsभाजपा एवं अन्य संगठन उकसाने का काम कर रहें, दक्षिण कन्नड़ में कायम करेंगे शांति: शिवकुमार

(फाइल फोटो के साथ)

बेंगलुरु, 30 मई (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अन्य संगठनों पर लोगों को उकसाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सरकार सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील तटीय क्षेत्र, विशेषकर दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थिति को नियंत्रण में लायेगी।

शिवकुमार ने यह टिप्पणी बंटवाल तालुका में मंगलवार को 32 वर्षीय अब्दुल रहमान की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले में कथित रूप से बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर की।

सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील दक्षिण कन्नड़ जिले में रहमान की हत्या से पहले एक मई को एक हिंदू कार्यकर्ता सुहास शेट्टी की हत्या कर दी गयी थी।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘सब कुछ नियंत्रण में आ जायेगा। भाजपा और कई संगठन कर्नाटक में भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्हें समझना चाहिए कि नुकसान किसका है। नुकसान कर्नाटक और दक्षिण कन्नड़ जिले का है। लोग पलायन कर रहे हैं। पहले से ही युवा बाहर जा रहे हैं क्योंकि उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है। हम रोजगार सृजित करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ अल्पसंख्यक चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

शिवकुमार ने कहा, ‘‘मैं अपनी (कांग्रेस) पार्टी से एक टीम भी भेज रहा हूं। वह कल जायेगी और एक रिपोर्ट सौंपेगी। अधिकारी और नौकरशाह जो करते हैं वह अलग है। हमारी (पार्टी की) टीम सभी वर्गों के लोगों से मिलेगी और एक रिपोर्ट सौंपेगी। वहां चिंता की स्थिति है, लेकिन हमारी सरकार इसे हर तरह से नियंत्रित करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

इस बीच गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सरकार ने तटीय क्षेत्र में हुई हिंसक घटनाओं को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जायेंगी क्योंकि दक्षिण कन्नड़ जिले एवं क्षेत्र में शांति होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…स्थिति ऐसी थी कि हमें कुछ अधिकारियों का तबादला करना पड़ा। इसलिए मंगलुरु के आयुक्त, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया है। स्थानीय लोगों की ओर से बदलाव की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री और मैंने नव नियुक्त अधिकारियों को शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। हम निगरानी करेंगे।’’

गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने नवगठित ‘सांप्रदायिकता विरोधी बल’ की तैनाती के बारे में पुलिस महानिदेशक से चर्चा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज से ही इसकी संरचना पर काम शुरू हो जाएगा और फिर उन्हें दक्षिण कन्नड़, उडुपी और शिवमोगा जिलों में तैनात किया जाएगा। उन्हें शांति बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए जाएंगे।‘‘

परमेश्वर ने नफरती भाषण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट को नियंत्रित किया जाएगा। उन्होंने आने वाले दिनों में और अधिकारियों के तबादलों के बारे में भी संकेत दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या दक्षिण कन्नड़ में हुई हत्याओं के पीछे राजनीति है, उन्होंने कहा, ‘‘हम पता लगा रहे हैं, इसके पीछे कौन लोग हैं। उसी अनुसार, कार्रवाई की जाएगी।’’

मंत्री दिनेश गुंडू राव द्वारा कथित तौर पर दक्षिण कन्नड़ के जिला प्रभारी के रूप में काम जारी न रखने की इच्छा व्यक्त करने के सवाल पर परमेश्वर ने कहा, ‘‘वह मौजूदा घटना के बाद से नहीं , बल्कि शुरू से ही यह कह रहे हैं। वह कहते रहे हैं कि राज्य के उस हिस्से से किसी को प्रभारी बनाया जाना चाहिए। यह मुख्यमंत्री के विवेक पर छोड़ दिया गया है।’’

राव ने कहा, ‘‘ हम चाहते हैं कि सभी धर्म, जाति और वर्ग के लोग एक साथ शांतिपूर्वक रहें। लेकिन कुछ लोग राजनीति करना चाहते हैं, जो सही नहीं है।’’

जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर उन्हें पूरी छूट न मिलने की खबरों को खारिज करते हुए राव ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जिम्मेदारी शांति सुनिश्चित करना है। मैंने इसके लिए ईमानदारी से प्रयास किए हैं और आगे भी करता रहूंगा।’’

इस बीच, भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने दक्षिण कन्नड़ में कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर जा चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बच्चे मर रहे हैं और सरकार राजनीति कर रही है।’’

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles