28.4 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

फ्रेंच ओपन : भांबरी . गालोवे की जोड़ी पुरूष युगल के तीसरे दौर में

Newsफ्रेंच ओपन : भांबरी . गालोवे की जोड़ी पुरूष युगल के तीसरे दौर में

पेरिस, 30 मई ( भाषा) भारत के युकी भांबरी और अमेरिका के रॉबर्ट गेलोवे की जोड़ी फ्रेंच ओपन पुरूष युगल वर्ग में शुक्रवार को तीसरे दौर में पहुंच गई ।

दोनों ने करीब ढाई घंटे चले दूसरे दौर के मुकाबले में क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और अमेरिका के माइकल वीनस की जोड़ी को 6 . 7, 7 . 6, 6 . 3 से हराया ।

अब भांबरी और गेलोवे का सामना नौवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के क्रिस्टियन हैरीसन और इवान किंग से होगा ।

भांबरी और गेलोवे ने पहले दौर में रॉबिन हासे और हेंड्रिक जेबेंस को 6 . 3, 6 . 7, 6 . 3 से मात दी थी ।

भाषा मोना

मोना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles