रायसेन, 30 मई (भाषा) मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के करीबी रिश्तेदार दो वर्षीय बच्चे को अपहरण के कुछ घंटों बाद ही छुड़ा लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बच्चे के दो रिश्तेदार भी शामिल हैं। आरोपियों ने फिरौती के तौर पर 1.5 किलोग्राम सोना मांगा था।
विधायक पटेल के भतीजे योगेंद्र पटेल के बच्चे को बृहस्पतिवार सुबह रायसेन जिले में उसके घर से अगवा किया गया था और पुलिस ने उसे देर रात करीब 200 किलोमीटर दूर छिंदवाड़ा जिले के तामिया कस्बे से छुड़ाया।
रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज पांडे ने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद पटेल बच्चे का दादा है।
एसपी ने बताया, ‘हमने बच्चे की तलाश के लिए 11 पुलिस टीमें गठित कीं और सुरागों के आधार पर हमने छिंदवाड़ा जिले के तामिया पर ध्यान केंद्रित किया, जहां से अपहृत लड़के को अरविंद पटेल के दोस्त के घर से बरामद किया गया।’
उन्होंने बताया, ‘बचाए जाने के बाद बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया।’
अपहरण की योजना अरविंद पटेल और उसके रिश्तेदार राकेश पटेल ने बनाई थी और तीसरे व्यक्ति की मदद से इसे अंजाम दिया।
पांडे ने बताया कि तीनों ने बच्चे को मुक्त करने के लिए उसके परिजनों से 1.5 किलो सोना फिरौती के तौर पर मांगा।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई वैन और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बच्चा दिव्यम पटेल बृहस्पतिवार को सुबह करीब 11 बजे रायसेन जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज तहसील के पलोहा गांव में अपने घर से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था।
पुलिस ने इसे अपहरण का मामला मानते हुए तुरंत खोजी कुत्तों और ड्रोन की मदद से आसपास के इलाकों में बच्चे और उसके अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी।
देवेंद्र पटेल रायसेन जिले के सिलवानी से विधायक हैं।
भाषा
सं, दिमो, रवि कांत
रवि कांत