बेंगलुरू, 30 मई (भाषा) डी खाबिबुलाएवा के एकमात्र गोल की मदद से उजबेकिस्तान ने फीफा के दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में से पहले में शुक्रवार को भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 1 . 0 से हराया ।
पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद उजबेकिस्तान टीम ने 56वें मिनट में गोल दागा ।
दूसरा मैच तीन जून को खेला जायेगा ।
भारत को शुरूआत में कुछ कॉर्नर मिले लेकिन उजबेक गोलकीपर पंथोइ चानू ने शानदार बचाव किया ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता