31.3 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

दिल्ली : पांच साल से फरार रोहित चौधरी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Newsदिल्ली : पांच साल से फरार रोहित चौधरी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) रोहित चौधरी गिरोह के एक प्रमुख सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पांच साल से फरार था। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, नांगलोई के ज्वालापुरी निवासी मोहम्मद जावेद को हर्ष विहार थाने में दर्ज गैर इरादतन हत्या के प्रयास के 2017 के एक मामले में 2020 में भगोड़ा घोषित किया गया था।

पुलिस ने बताया कि जावेद को 28 मई को नांगलोई इलाके से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने बताया कि जावेद का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई थी और उसे पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जावेद ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह 2013 से 2024 तक रोहित चौधरी गिरोह का सक्रिय सदस्य था और कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा, जिसमें 2015 में इंद्रलोक इलाके के पास गैंगस्टर सुंदर की हत्या भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि सुंदर की हत्या, तिहाड़ जेल के अंदर चौधरी के सहयोगी अर्जुन की हत्या का कथित तौर पर बदला लेने के लिए की गई थी।

अधिकारी ने बताया कि जावेद का लंबा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हत्या, डकैती और चोरी से लेकर शस्त्र अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम के तहत 15 मामले दर्ज हैं।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles