नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम में चार देशों के राजदूतों से परिचय पत्र प्राप्त किए।
राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि अपने परिचय पत्र पेश करने वालों में चाड गणराज्य की राजदूत इल्डजिमा बड्डा मैलोट, बेनिन गणराज्य के राजदूत एरिक जीन-मैरी जिन्सौ; पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ अल्जीरिया के राजदूत अब्देनूर खलीफी; और नाइजर गणराज्य के राजदूत जादा सेइदौ शामिल हैं।
भाषा
जोहेब दिलीप
दिलीप