मुल्लांपुर, 30 मई (भाषा) रोहित शर्मा के 50 गेंद में 81 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच विकेट पर 228 रन बनाये ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई के लिये रोहित ने अपनी पारी में नौ चौके और चार छक्के लगाये । वहीं टीम में वापसी करने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंद में 47 और सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद में 33 रन की पारी खेली ।
गुजरात के लिये प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो दो विकेट लिये ।
भाषा मोना
मोना