31.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

अरुणाचल प्रदेश सरकार सभी जिलों में सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करेगी

Newsअरुणाचल प्रदेश सरकार सभी जिलों में सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करेगी

ईटानगर, 30 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार जमीनी स्तर पर संवाद को बढ़ाने और सरकारी नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने के लिए हर जिले में सामुदायिक रेडियो स्टेशन (सीआरएस) स्थापित करने की योजना बना रही है। शुक्रवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

इन रेडियो स्टेशन का उपयोग स्थानीय सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देने के लिए भी किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि इस कदम का उद्देश्य दो-तरफा संचार मॉडल को अपनाकर समुदायों तक सूचना पहुंचाने के तरीके में बदलाव लाना है। इस मॉडल में लोगों तक पहुंचने एवं उनसे फीडबैक लेने को महत्व दिया जाता है।

बयान के अनुसार, शुक्रवार को आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में सूचना एवं जनसंपर्क (आईपीआर) सचिव न्याली एटे ने सीआरएस परियोजना के रणनीतिक क्रियान्वयन पर चर्चा के सिलसिले में सभी उपायुक्तों को संबोधित किया।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles