कोटा, 30 मई (भाषा) यहां सुकेत रोड पर राजस्थान रोडवेज की बस और ट्रक के बीच टक्कर हो जाने से 45 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
झालावाड़ शहर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हर्षराज सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात झालावाड़ डिपो की राजस्थान रोडवेज की बस सुकेत रोड पर खड़े ट्रक से टकरा गई। सिंह ने बताया कि बस में 20 यात्री सवार थे।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में बस चालक भी घायल हो गया है, जो नशे में था। उन्होंने बताया कि सुकेत गांव की निवासी संतोष बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 यात्री घायल हो गए।
डीएसपी ने बताया कि घायलों को झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से संतोष के पति सहित दो लोगों को कोटा रेफर कर दिया गया।
डीएसपी ने बताया कि कुछ घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि अन्य का इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी के अनुसार, बस का चालक शराब के नशे में था और वाहन पर से नियंत्रण खो जाने के कारण बस एक खड़े ट्रक से जा टकराई।
डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया और बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ये सभी यात्री दर्शन के लिए सीकर जिले के खाटू श्यामजी मंदिर जा रहे थे और बस को भी जब्त कर लिया गया है।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप