24.8 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना की पहली इकाई का उद्घाटन किया

Newsप्रधानमंत्री मोदी ने घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना की पहली इकाई का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना की पहली इकाई देश को समर्पित की। इस परियोजना की कुल लागत 21,780.94 करोड़ रुपये है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

विद्युत परियोजना की शेष दो इकाइयों के वित्त वर्ष 2025-26 में चालू होने की उम्मीद है।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना में 660 मेगावाट की तीन अति-महत्वपूर्ण ताप बिजली इकाइयां शामिल हैं, जिससे कुल स्थापित क्षमता 1,980 मेगावाट हो जाएगी।

यह बिजली परियोजना एनएलसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (यूपीआरवीयूएनएल) की संयुक्त इकाई नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल) की एक प्रमुख पहल है।

मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री द्वारा घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना का उद्घाटन… ऊर्जा क्षेत्र, विशेषकर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के लिए एक परिवर्तनकारी क्षण है।”

बयान में कहा गया, “मजबूत डिजायन, उन्नत उत्सर्जन नियंत्रण प्रणालियों और सुनिश्चित कोयला लिंकेज के साथ, यह परियोजना आने वाले वर्षों में विश्वसनीय और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए तैयार है।”

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles