29.7 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

दिल्ली: लोक निर्माण विभाग ने खरीदी और खपत हुई निर्माण सामग्री की निगरानी के आदेश दिए

Newsदिल्ली: लोक निर्माण विभाग ने खरीदी और खपत हुई निर्माण सामग्री की निगरानी के आदेश दिए

नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने अपने अधिकारियों को सड़क और भवन परियोजनाओं के लिए निर्माण सामग्री की खरीद पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। शुक्रवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

विभाग ने विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों को विभिन्न परियोजना स्थलों पर सामग्री की आपूर्ति और उनकी खपत के पिछले दो वर्षों के रिकॉर्ड की जांच करने को कहा है।

पीडब्ल्यूडी के आदेश में कहा गया है, ‘सामग्री आपूर्ति के जीईएम (सरकारी ई-मार्केटप्लेस) आदेशों के अनुमोदन के समय, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता यह प्रमाणित करेंगे कि उन्होंने पिछले दो वर्षों और चालू वर्ष में खरीदी गई सामग्रियों की आपूर्ति और खपत के रिकॉर्ड की जांच कर ली है और उसे सही पाया है।’

आदेश में कहा गया है, ‘मौखिक पूछताछ से पता चला है कि क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा उल्लिखित कार्यालय ज्ञापन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इसलिए, सभी पर्यवेक्षी स्तर के अधिकारियों (यानी अधीक्षण अभियंताओं और मुख्य अभियंताओं) को गैर-अनुपालन के कारणों का पता लगाने और ऐसे अधिकारियों को उपयुक्त निर्देश जारी करने का निर्देश दिया जाता है।’

भाषा

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles