भोपाल, 30 मई (भाषा) मध्यप्रदेश में एक जून से 30 सितंबर के बीच इस मानसून में औसत वर्षा या दीर्घ अवधि औसत (एलपीए) से अधिक बारिश होने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आईएमडी के भोपाल केंद्र की पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में एलपीए क्रमशः 877 मिलीमीटर (मिमी) और 1043.4 मिमी रहा। राज्य में इस बार मौसमी मानसून बारिश से अधिक वर्षा होने की संभावना है। इस महीने (जून) में भी राज्य में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है।’
मौसम विभाग के अन्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल मध्यप्रदेश में एलपीए से 15 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी।
उन्होंने बताया कि 2024 के मानसून सत्र में रीवा को छोड़कर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में औसत से अधिक वर्षा दर्ज की गई।
अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल दक्षिण-पश्चिम हवा 21 जून को मध्यप्रदेश पहुंची थी। आमतौर पर यह 16 जून के आसपास राज्य में पहुंचती है।
भाषा
दिमो, रवि कांत रवि कांत