नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को राजकीय प्रतिभा बाल विकास विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों को अभिभावकों की ‘पहली पसंद’ बनाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
मुख्यमंत्री ने कक्षा 10वीं के 16 और कक्षा 12 वीं के 71 समेत कुल 87 ‘टॉपर’ छात्रों को टैबलेट देकर सम्मानित किया।
सीबीएसई की परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम हासिल करने वाले 20 सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित किया गया और उन्हें कंप्यूटर प्रदान किए गए।
गुप्ता ने छात्रों की लगन और निरंतर प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘आपकी कड़ी मेहनत सचमुच सफल हुई है।’’
उन्होंने कहा कि उनकी उपलब्धियां न केवल अकादमिक सफलता को दर्शाती हैं, बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण और उद्देश्य की मजबूत भावना को भी दर्शाती हैं।
अशोक विहार स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल में बिताए गए विद्यार्थी जीवन के दिनों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इच्छाशक्ति, स्पष्ट दृष्टिकोण और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य बहुत दूर नहीं है।’’
गुप्ता ने परीक्षा परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग के लिए शिक्षा मंत्री आशीष सूद और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को भी धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट क्लास, स्वच्छ शौचालय, डिजिटल पुस्तकालय और अच्छी तरह से प्रशिक्षित शिक्षकों से युक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसे दिल्ली विश्वविद्यालय को उच्च शिक्षा के लिए विश्व स्तरीय संस्थान के रूप में देखा जाता है, ठीक उसी तरह दिल्ली सरकार के स्कूलों को गौरव का प्रतीक बनना चाहिए।’’
अपनी सरकार के पहले 100 दिन पूरे होने पर गुप्ता ने कहा कि स्कूल प्रशासन, डिजिटल सेवाओं, स्मार्ट कक्षाओं, बहुभाषी शिक्षा और आधुनिक पुस्तकालयों के क्षेत्र में प्रमुख नीतिगत निर्णय लिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने समावेशी शिक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया और परीक्षा परिणाम बेहतर करने के मकसद से शिक्षा के क्षेत्र में कमजोर व खराब प्रदर्शन करने वाले छात्रों को दरकिनार करने के लिए पिछली सरकार की आलोचना की।
सूद ने इस वर्ष दिल्ली में आधुनिक बुनियादी अवसंरचना और मूल्य-आधारित शिक्षा से युक्त 75 नए सीएम श्री स्कूल खोले जाने की घोषणा की।
भाषा यासिर दिलीप
दिलीप