30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

बठिंडा में 80,000 लीटर इथेनॉल जब्त, अवैध शराब पर कार्रवाई में आठ लोग गिरफ्तार: पंजाब सरकार

Newsबठिंडा में 80,000 लीटर इथेनॉल जब्त, अवैध शराब पर कार्रवाई में आठ लोग गिरफ्तार: पंजाब सरकार

चंडीगढ़, 30 मई (भाषा) आबकारी विभाग ने बठिंडा में रातभर छापेमारी करके दो ट्रकों से लगभग 80,000 लीटर इथेनॉल जब्त किया तथा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के वित्त एवं आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इथेनॉल ले जा रहे ट्रकों पर गुजरात का पंजीकरण नंबर अंकित था, जिससे पता चलता है कि खेप गुजरात से आई थी।

एक बयान के अनुसार चीमा ने कहा कि इसके अतिरिक्त विभाग ने मामले से जुड़ी दो कारें और एक एसयूवी भी जब्त कर ली है।

इसमें कहा गया कि आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर कानून के कड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है।

गिरफ्तार लोगों में बठिंडा के चार, उत्तर प्रदेश के दो और नेपाल के दो लोग हैं।

उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles