23.5 C
Jaipur
Saturday, July 19, 2025

बिहार के वाल्मीकि बाघ अभयारण्य में आपसी संघर्ष में बाघ की मौत, एक अन्य घायल

Newsबिहार के वाल्मीकि बाघ अभयारण्य में आपसी संघर्ष में बाघ की मौत, एक अन्य घायल

पटना, 30 मई (भाषा) बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि बाघ अभयारण्य (वीटीआर) में एक वयस्क नर बाघ मृत पाया गया। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बाघ के शव पर चोट के निशान है, जो अन्य बाघ के साथ हुए संघर्ष का संकेत देते हैं।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईएफसीसी) के अधिकारियों ने घायल हुए दूसरे नर बाघ का शीघ्र पता लगाने और उपचार करने के लिए उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना बिहार के एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान वीटीआर के प्रभाग-दो में एक और बाघ के मृत पाए जाने के कुछ ही दिनों बाद हुई है।

वीटीआर के फील्ड डायरेक्टर नेसामणि के ने ‘पीटीआई-भाषा’ से विशेष बातचीत में कहा, ‘‘बृहस्पतिवार को गश्त के दौरान बाघ का शव मिला। बाघ के सभी महत्वपूर्ण अंग सुरक्षित पाए गए, जिससे शिकार की संभावना से इनकार किया जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, चेहरे, गर्दन और पिछले हिस्से पर चोट के निशान थे, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि बाघ की मौत किसी अन्य बाघ के साथ संघर्ष में हुई होगी।’’

उन्होंने बताया कि मौके पर मृत बाघ के साथ-साथ एक अन्य बाघ के पैरों के निशान भी पाए गए।

नेसामणि ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार एक समिति गठित की गई और पशु चिकित्सकों की एक टीम ने उसी दिन पोस्टमार्टम किया।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles