बिजनौर (उप्र), 30 मई (भाषा) फर्जी शेयर ट्रेडिंग स्कीम में एक सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार झा ने बताया कि लालपुर गांव निवासी भूपेंद्र सिंह को आरोपियों द्वारा संचालित किये जा रहे एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए मार्च और अप्रैल 2025 के बीच 2.08 करोड़ रुपये निवेश करने का लालच दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि ग्रुप ने उच्च रिटर्न का झूठा वादा किया और बाद में अपने तथाकथित ‘मुनाफे’ को जारी करने के लिए 50 लाख रुपये और मांगे।
पुलिस ने गिरोह के पास से तीन लाख रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन और पहचान दस्तावेज बरामद किए।
उन्होंने बताया कि अब तक दो लाख रुपये हासिल किए जा चुके हैं और बैंक खातों में 17 लाख रुपये के लेनदेन पर रोक लगा दी गई।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा सं जफर सुभाष
सुभाष