25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

बीड में निजी कंपनी के चौकीदारों पर हमला कर लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों पर मकोका लगाया

Newsबीड में निजी कंपनी के चौकीदारों पर हमला कर लूटपाट करने के मामले में चार आरोपियों पर मकोका लगाया

मुंबई, 31 मई (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में एक निजी कंपनी के दो चौकीदारों पर हमला कर 12.87 लाख रुपये का कीमती सामान लूटने वाले गिरोह के चार सदस्यों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मकोका के तहत पुलिस के समक्ष दिए गए इकबालिया बयान अदालत में स्वीकार्य हैं तथा इस कानून के तहत जमानत मिलना भी कठिन है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमला करने और लूटपाट की घटना सात अप्रैल को मुंबई से करीब 390 किलोमीटर दूर बीड के केज तहसील स्थित वीदा गांव में अवाडा समूह की इकाई में हुई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल 14 लोगों के एक समूह ने चौकीदार आकाश जाधव (26) और अभिजीत दुंघाव पर हमला कर दिया। आरोपियों ने दोनों को चादरों से बांधकर उनकी पिटाई की। इसके बाद मौके से 12.87 लाख रुपये का सामान लूट लिया।’’

अधिकारी ने बताया कि बीड पुलिस को पता चला कि यह गिरोह लूटपाट, चोरी और गंभीर अपराधों के कम से कम 11 मामलों में शामिल था।

उन्होंने कहा, ‘‘बीड के पुलिस अधीक्षक नवनीत कंवत ने आरोपियों के खिलाफ मामले में मकोका की धाराएं लगाने का प्रस्ताव भेजा। शुक्रवार को छत्रपति संभाजीनगर रेंज के महानिरीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।’’

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में छह लोग वांछित हैं।

भाषा

राखी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles