जयपुर, 31 मई (भाषा) राजस्थान के कई हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम बारिश हुई और इस दौरान सबसे अधिक 21 मिलीमीटर बारिश बारां जिले के किशनगंज में दर्ज की गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार शनिवार सुबह सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में अजमेर तहसील में 17 मिलीमीटर, बीकानेर के डूंगरगढ़ में 11 मिलीमीटर और टोंक के पीपलू एव चूरू के सुजानगढ़ में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।
राज्य में कई और स्थानों पर भी एक से नौ मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
शुक्रवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 43.6 डिग्री दर्ज किया गया।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी