26.2 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

इंडिगो ने आदमपुर-मुंबई के लिए सीधी उड़ान शुरू की

Newsइंडिगो ने आदमपुर-मुंबई के लिए सीधी उड़ान शुरू की

मुंबई, 31 मई (भाषा) घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार को मुंबई से पंजाब के आदमपुर (जालंधर) के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवाओं की घोषणा की।

यह उड़ान दो जुलाई से शुरू होगी। इंडिगो ने कहा कि आदमपुर एयरलाइन का 92वां घरेलू गंतव्य होगा।

इस सीधी उड़ान के साथ पंजाब के कृषि और औद्योगिक क्षेत्रों को मुंबई महानगर क्षेत्र के प्रमुख बंदरगाहों तक आसान पहुंच मिलेगी, जिससे व्यापार के अवसर बढ़ेंगे।

एयरलाइन ने कहा कि नया मार्ग रणनीतिक रूप से व्यवसाय और पर्यटन संबंधी जरूरतों को पूरा करेगा।

इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​​​ने कहा, ”आदमपुर, मुंबई से हमारा 55वां घरेलू और 77वां समग्र गंतव्य बन गया है। हम इस क्षेत्र में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने घरेलू नेटवर्क को बढ़ाना जारी रखेंगे।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles