नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) स्वच्छ ऊर्जा कंपनी एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड की अनुषंगी एसएईएल सोलर एमएचपी1 प्राइवेट लिमिटेड ने आंध्र प्रदेश में सौर ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए तीन वैश्विक वित्तीय संस्थानों- एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी), नव विकास बैंक (एनडीबी) और सोसाइटी जेनरल से 13.2 करोड़ डॉलर का कर्ज जुटाया है।
प्रत्येक संस्थान ने परियोजना के लिए 4.4 करोड़ डॉलर का ऋण देने की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी को यह परियोजना भारतीय सौर ऊर्जा निगम (सेकी) की प्रतिस्पर्धी नीलामी के जरिये मली है। इस निवेश का उपयोग भारत के नवीकरणीय ऊर्जा उद्देश्यों और आंध्र प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा बुनियादी ढांचे के विकास के अनुरूप परियोजना के क्रियान्वयन और संचालन के लिए किया जाएगा।
एसएईएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लक्षित आवला ने कहा, “यह वित्तीय निवेश एसएईएल इंडस्ट्रीज के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैं। इसका कारण हम पर्यावरण अनुकूल स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ा रहे हैं जो देश के निम्न-कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के अनुरूप हैं।”
उन्होंने कहा, “इन संस्थानों से मिलने वाला समर्थन ऊर्जा अवसंरचना को क्रियान्वित करने के लिए हमारी तकनीकी और वित्तीय विश्वसनीयता में भरोसे को दर्शाता है। हम इस सौर परियोजना के साथ आंध्र प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में बदलाव और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के राज्य के मिशन के साथ जुड़े हुए हैं।”
सोसाइटी जनरल इंडिया के सीईओ डॉ. कातन हीराचंद ने कहा, “एसएईएल सौर परियोजना का समर्थन करके, सोसाइटी जनरल ऐसे समाधानों को सक्षम करने के लिए प्रतिबद्ध है जो समुदायों और व्यापक ऊर्जा परिवेश के लिए मूल्य सृजन करेंगे, जिससे भारत को नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।”
एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसएईएल इंडस्ट्रीज सौर और कृषि अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओं के क्रियान्वयन में जुड़ी है। कंपनी के पास 6.5 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) से अधिक की चालू और निर्माणधीन सौर परियोजनाएं हैं। कंपनी सौर मॉड्यूल विनिर्माण इकाइयों का भी परिचालन कर रही है, जिसकी कुल क्षमता 3.5 गीगावाट है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय