काडिज (स्पेन), 31 मई (भाषा) भारतीय खिलाड़ी सप्तक तलवार दूसरे दौर में एक ओवर 73 का स्कोर करने के बाद ‘चैलेंज डे कैडिज’ में कट में जगह बनाने से चूक गये।
तलवार का दूसरे दौर के बाद कुल स्कोर पांच ओवर का रहा। वह इससे कट में जगह बनाने से काफी दूर रह गये। कट पार स्कोर (144) पर था।
स्पेन के क्विम विडाल दूसरे दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलने के बाद शीर्ष पर बढ़त बनाये हुए है। उन्होंने पहले दौर में पांच अंडर का कार्ड खेला था।
भाषा आनन्द पंत
पंत