26.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

ठाणे जिले में दीवार गिरने से बच्चे की मौत के मामले में स्कूल निदेशक गिरफ्तार

Newsठाणे जिले में दीवार गिरने से बच्चे की मौत के मामले में स्कूल निदेशक गिरफ्तार

ठाणे, 31 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक स्कूल की दीवार गिरने से बच्चे की मौत के एक दिन बाद शनिवार को पुलिस ने स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

टिटवाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, “स्कूल की दीवार बेहद जर्जर और असुरक्षित हो गई थी और स्थानीय निवासियों ने इसके बारे में स्कूल प्रशासन को कई बार आगाह किया। खतरे की जानकारी होने के बावजूद स्कूल के निदेशक ने कोई भी एहतियाती कदम नहीं उठाया।”

यह घटना शुक्रवार को कल्याण इलाके में हुई थी। कुछ बच्चे पास की गली में खेल रहे थे, तभी स्कूल की चारदीवारी का एक हिस्सा अचानक गिर पड़ा, जिससे तीन बच्चे मलबे के नीचे दब गए।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कक्षा पांच के छात्र अंश सिंह (11) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया, “दीवार न केवल अनधिकृत थी, बल्कि संरचनात्मक रूप से भी बेहद कमजोर थी। इसमें दरारें साफ दिखाई दे रही थीं और उस पर उचित सीमेंट प्लास्टर भी नहीं किया गया था।”

उन्होंने बताया कि स्कूल का निर्माण आठ साल पहले हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल निदेशक पर लापरवाही से मौत और मानव जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है।

नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘दीवार का निर्माण बिना अनुमति के किया गया था।’

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles