29 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

द्वारका में लूट के प्रयास के दौरान पड़ोसी ने की थी लड़की की हत्या, गिरफ्तार

Newsद्वारका में लूट के प्रयास के दौरान पड़ोसी ने की थी लड़की की हत्या, गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका इलाके में जो लड़की घर में मृत पाई गई थी, उसकी कथित हत्या पड़ोसी ने की थी और वह मादक पदार्थों के लिए पैसा जुटाने के लिए घर में लूट डालने के लिए आया था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी अनस (23) को शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात गिरफ्तार किया गया।

किशोरी (13) का शव तीन मंज़िला इमारत की छत पर एक बंद कमरे में मिलने के कुछ घंटों बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने कहा, ‘अनस किशोरी के परिवार को जानता था और लूट के इरादे से घर में घुसा था। जब किशोरी ने उसे देखा और शोर मचाया तो वह घबरा गया और पकड़े जाने के डर से उसने किशोरी का गला घोंट दिया और इसके बाद वह मोबाइल फोन और टैबलेट लेकर भाग गया।’

पुलिस के अनुसार अनस ने लूट की योजना इसलिए बनाई क्योंकि उसे मादक पदार्थ खरीदने के लिए पैसों की जरूरत थी।

पुलिस ने बताया कि चोरी हुए मोबाइल की तकनीकी निगरानी करने पर वह एक नए उपयोगकर्ता के पास पाया गया, जिसने (नए उपयोगकर्ता ने) बताया कि उसने यह मोबाइल अनस से खरीदा है, साथ ही आरोपी के कब्जे से टैबलेट भी बरामद किया गया है।

पुलिस ने कहा कि अनस को मार्च में लूटपाट के एक मामले में जमानत मिली थी और वह पहले भी कई लूट की वारदातों में शामिल रहा है।

आठवीं कक्षा की छात्रा का परिवार करीब डेढ़ महीने पहले किराए के मकान में रहने आया।

बृहस्पतिवार को घटना के समय किशोरी घर पर अकेली थी। काम से लौटने पर उसकी मां को उसका शव मिला।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यौन उत्पीड़न के कोई संकेत नहीं मिले हैं और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा योगेश जितेंद्र पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles