26.5 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ‘अपमानजनक’ भाषा मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए

Newsतृणमूल नेता अनुब्रत मंडल 'अपमानजनक' भाषा मामले में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए

कोलकाता, 31 मई (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल ‘अपमानजनक’ भाषा मामले में शनिवार को ‘‘खराब स्वास्थ्य’’ का हवाला देते हुए अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

अनुब्रत मंडल को एक पुलिस अधिकारी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कथित तौर पर ‘‘अपमानजनक और गाली-गलौज वाली’’ भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पुलिस ने तलब किया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बजाय, मंडल के चार वकील एसडीपीओ बोलपुर के कार्यालय में उनकी ओर से पेश हुए।

उन्होंने कहा कि टीएमसी के बीरभूम जिला के पूर्व अध्यक्ष को दूसरा नोटिस भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है।

टीएमसी नेता के एक वकील ने कहा, ‘‘ मंडल अस्वस्थ हैं और आज पुलिस के सामने पेश नहीं हो सके।’’

तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुब्रत मंडल द्वारा एक पुलिस अधिकारी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान कथित रूप से ‘‘अपमानजनक और गाली-गलौज वाली’’ भाषा का इस्तेमाल किए जाने की निंदा की।

पार्टी द्वारा बयान जारी करने के करीब एक घंटे बाद मंडल ने लिखित माफी मांगते हुए कहा कि वह कभी भी ‘‘किसी पुलिसकर्मी का अपमान करने की कल्पना नहीं कर सकते, चाहे वह एक साधारण कांस्टेबल हो या कोई वरिष्ठ अधिकारी।’’

इससे पहले दिन में एक ऑडियो क्लिप प्रसारित हुई थी, जिसमें कथित तौर पर मंडल की आवाज है। क्लिप में बीरभूम के ताकतवर नेता माने जाने वाले मंडल एक थाना प्रभारी (आईसी) को फोन पर कथित तौर पर धमकी देते हुए सुनाई दे रहे हैं।

‘पीटीआई-भाषा’ क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

अनुब्रत मंडल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और बाद में टीएमसी कार्यालय में उनके लिए एक नोटिस जारी किया गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles