26.5 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

मंत्री ने तटीय कर्नाटक में बारिश से संबंधित मौतों के लिए मुआवजे की घोषणा की

Newsमंत्री ने तटीय कर्नाटक में बारिश से संबंधित मौतों के लिए मुआवजे की घोषणा की

मंगलुरु, 31 मई (भाषा) दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को घोषणा की कि तटीय कर्नाटक में पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई भारी वर्षा से संबंधित घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

राव ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भूस्खलन, मकान ढहने जैसे हादसों में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले में पिछले कुछ दिनों से मूसलधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं, घरों में पानी घुस गया है, पेड़ गिर गए हैं और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। निचले इलाकों में रहने वाले कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

जिले में सांप्रदायिक तनाव के मुद्दे पर राव ने कहा, ‘मैं यहां कर्नाटक सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर आया हूं। हम समुदायों के बीच भेदभाव नहीं करते। हमारा एकमात्र उद्देश्य दक्षिण कन्नड़ में किसी भी सांप्रदायिक मुद्दे को बढ़ने से रोकना है।’

मंत्री तब असहज नजर आये जब एक मुस्लिम नेता ने कहा कि सांप्रदायिक विद्वेष नफरत भरे भाषणों का परिणाम है और उन्होंने मंत्री से नफरती भाषण देने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की। राव ने सख्ती बरतते हुए कहा कि उन्हें संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने दिया जाए और इसके बाद भी नेता के नहीं मानने व बहस करने पर मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों से उस व्यक्ति को कक्ष से बाहर ले जाने को कहा।

राव ने कहा कि पुलिस और जिला प्रशासन को स्थिति पर कड़ी नजर रखने और शांति बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

भाषा राखी पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles