26.5 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

करुण नायर का दोहरा शतक, भारत ए के लंच तक सात विकेट पर 533 रन

Newsकरुण नायर का दोहरा शतक, भारत ए के लंच तक सात विकेट पर 533 रन

कैंटरबरी (इंग्लैंड), 31 मई (भाषा) करुण नायर के शानदार दोहरे शतक से भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक सात विकेट पर 533 रन बना लिए।

नायर ने 281 गेंद का सामना करते हुए 26 चौके और एक छक्का जड़कर 204 रन बनाए। भारत ए ने सुबह तीन विकेट पर 409 रन से आगे खेलना शुरू किया और उनके दोहरे शतक से टीम ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा।

शुरुआती सत्र के अंत में अंशुल कंबोज 16 और हर्ष दुबे 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

नायर ने 186 रन से आगे खेलना शुरू किया और तेज गेंदबाज एडी जैक की गेंद पर कवर के ऊपर से चौका लगाकर 272 गेंद में 200 रन पूरे किए।

इससे पहले भारत ए ने ध्रुव जुरेल (94) और नीतिश कुमार रेड्डी (07) के रूप में दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे।

नायर और जुरेल ने चौथे विकेट के लिए 195 रन जोड़े। जुरेल के आउट होने से यह भागीदारी टूट गई।

नायर भी अपना दोहरा शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक नहीं खेल पाए और तेज गेंदबाज जमान अख्तर की इनकमिंग गेंद पर बल्ला छुआकर जेम्स रियू के हाथों लपके गए।

शार्दुल ठाकुर भी 27 रन बनाने के बाद अख्तर का शिकार बने जिससे इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों ने दिन के पहले सत्र में चार विकेट चटकाकर कुछ राहत की सांस ली।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles