वियना, 31 मई (एपी)अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने शनिवार को एक गोपनीय रिपोर्ट में खुलासा किया कि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने में इस्तेमाल संवर्धित यूरेनियम के भंडार में वृद्धि की है।
रिपोर्ट में ईरान से तत्काल अपने रुख में बदलाव करने और एजेंसी की जांच का अनुपालन करने को कहा गया है।
आईएईए की यह रिपोर्ट ऐसे समय सामने आई है जब ईरान और वाशिंगटन संभावित परमाणु समझौते पर कई दौर की वार्ता कर चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मामले में किसी समझौते पर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं।
वियना स्थित आईएईए की इस रिपोर्ट का एसोसिएटेड प्रेस ने अवलोकन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 17 मई तक ईरान के पास 60 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम 408.6 किलोग्राम था, जो फरवरी की पिछली रिपोर्ट से 133.8 किलोग्राम अधिक है।
यह हथियार बनाने के लिए जरूरी 90 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम से एक कदम पीछे है। फरवरी में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ईरान के पास 60 प्रतिशत संवर्धित यूरेनियम के भंडार का आकार 274.8 किलोग्राम है।
आईएईए प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने बार-बार रेखांकित किया है, ‘‘ईरान एकमात्र गैर-परमाणु अस्त्र संपन्न देश है, जो इस स्तर तक संवर्धन कर रहा है।’’
ग्रॉसी ने शनिवार को कहा कि वह ईरान से आईएईए के साथ पूर्ण और प्रभावी सहयोग करने का अपना आह्वान दोहराते हैं।
एपी धीरज माधव
माधव