श्रीनगर, 31 मई (भाषा) कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने आगामी मेला खीर भवानी के लिए शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बिरदी ने पत्रकारों को बताया कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में तीन जून को होने वाले वार्षिक मेले के सुचारू संचालन के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
बिरदी ने गांदरबल में संवाददाताओं को बताया, “खीर भवानी मेले का मुख्य समारोह तीन जून को है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कड़े (सुरक्षा) इंतजाम किए हैं, ताकि घाटी के विभिन्न जिलों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें उचित सुरक्षा मिले।”
कश्मीर पुलिस प्रमुख ने पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद लोगों में भय के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया, “जम्मू-कश्मीर पुलिस हमेशा सुरक्षा समीक्षा के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था करती है और सुरक्षा योजना भी उसी योजना के तहत बनाई गई है।’’
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत