28.9 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

दिल्ली में डीडीए का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का आइस स्केटिंग रिंक अक्टूबर 2025 तक खुलेगा

Newsदिल्ली में डीडीए का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का आइस स्केटिंग रिंक अक्टूबर 2025 तक खुलेगा

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का आइस स्केटिंग रिंक द्वारका सेक्टर-23 में स्थित खेल परिसर में इस साल अक्टूबर तक संभवत: तैयार हो जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक डीडीए 17 एकड़ में फैले एक खेल परिसर का विकास कर रहा है जिसमें फुटबॉल मैदान, हॉकी मैदान और आइस स्केटिंग रिंक सहित अनेक सुविधाएं होंगी। डीडीए ने इस खेल परिसर के संचालन और रखरखाव के लिए पेशेवर खेल एजेंसियों की मांग करते हुए एक निविदा जारी की है।

डीडीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ द्वारका सेक्टर-23 में आइस स्केटिंग रिंक को विशेष रूप से डिजाइन किया जा रहा है, और जल्द ही इसका काम पूरा होने की संभावना है। हमने इसे और अन्य सुविधाओं को संचालित करने वाले पेशेवरों की नियुक्ति के लिए एक निविदा जारी की है।’’

डीडीए द्वारका में दो अन्य खेल परिसरों पर भी काम कर रहा है – सेक्टर-8 में 23 एकड़ में फैला परिसर तथा सेक्टर-19 में करीब 19 एकड़ में फैला परिसर।

डीडीए के अधिकारी ने कहा, ‘‘इसका उद्देश्य खेलों में समावेशिता, उत्कृष्टता, स्थिरता और दीर्घकालिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। डीडीए का लक्ष्य चयनित सुविधाओं पर विभिन्न खेलों के लिए विशेष उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित करना है, जो एथलीटों के लिए उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण वातावरण प्रदान करेगा।’’

इस योजना के अनुसार, द्वारका के सेक्टर-8 के खेल परिसर में कुश्ती, मुक्केबाजी, जूडो और कराटे के लिए सीओई बनेगा, जबकि सेक्टर-19 में टेनिस और शूटिंग पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। वहीं, सेक्टर-23 के खेल परिसर में हॉकी और फुटबॉल की सुविधाएं होंगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles