28.9 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

Newsशाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शनिवार शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे52 मप्र लीड मोदी

आतंकवादियों के जरिए छद्म युद्ध नहीं चलेगा, अब गोली का जवाब गोले से देंगे: मोदी

भोपाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दो टूक कहा कि भारत अब आतंकवादियों के जरिए ‘‘छद्म युद्ध’’ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी भी दी कि अब उन्हें (आतंकवादियों को) घर में घुसकर मारा जाएगा और अगर उधर से गोली चली तो जवाब गोले से दिया जाएगा।

वि15 भारत पाक सीडीएस नुकसान

विमान के नुकसान के कारणों का पता लगाना ज्यादा जरूरी: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान क्षति पर सीडीएस

सिंगापुर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य टकराव में विमान के नुकसान की बात स्वीकार की, लेकिन छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने के इस्लामाबाद के दावे को ‘‘बिल्कुल गलत’’ बताया।

दि12 दिल्ली रेखा सौ दिन

दिल्ली सरकार के 100 दिन: मुख्यमंत्री गुप्ता ने नीतिगत प्रयासों, शासन में ईमानदारी पर प्रकाश डाला

नयी दिल्ली, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को उनकी सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर पूर्ववर्ती आप सरकार पर आम नागरिकों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मौजूदा सरकार ईमानदार शासन, जन कल्याण और संरचनात्मक सुधारों पर आधारित है।

दि5 वाल्मीक थापर निधन

बाघ संरक्षण के प्रयासों में अग्रणी रहे वाल्मीक थापर का निधन

नयी दिल्ली, देश के सबसे प्रख्यात वन्यजीव संरक्षणवादियों और लेखकों में से एक वाल्मीक थापर का शनिवार सुबह उनके आवास पर निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।

प्रादे58 उप्र अदालत अंसारी

नफरत भरा भाषण देने के दोषी विधायक अब्बास अंसारी को दो साल की सजा, खतरे में आयी विधानसभा की सदस्यता

मऊ (उप्र), मऊ सदर सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक और पूर्व बाहुबली राजनेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को विशेष एमपी/एमएलए अदालत ने नफरत भरे भाषण के मामले में दोषी करार देते हुए शनिवार को दो साल की सजा सुनायी।

प्रादे38 उप्र सीजेआई

संकट के समय देश को एकजुट रखने का श्रेय संविधान को दिया जाना चाहिए : प्रधान न्यायाधीश गवई

प्रयागराज, भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर. गवई ने शनिवार को कहा कि देश पर जब भी संकट आया उसने मजबूती और एकजुटता के साथ उसका सामना किया और इसका “श्रेय संविधान को दिया जाना चाहिए’’।

प्रादे70 अरुणाचल लीड बारिश

अरुणाचल प्रदेश में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में नौ लोगों की मौत

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण कई जिलों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वि14 सिंगापुर सुरक्षा लीड मंच

अमेरिका चीन के ‘आसन्न’ खतरे के खिलाफ हिंद-प्रशांत सहयोगियों के साथ खड़ा रहेगा: अमेरिकी रक्षा मंत्री

सिंगापुर, अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी सहयोगियों से शनिवार को कहा कि उनका देश चीन की ओर से बढ़ते सैन्य और आर्थिक दबाव का सामना करने के लिए उन्हें अकेला नहीं छोड़ेगा लेकिन इन देशों को भी अपना रक्षा खर्च बढ़ाना चाहिए।

वि7 अमेरिका ट्रंप भारत पाकिस्तान

भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को व्यापार के जरिए रोकने का सबसे अधिक गर्व है: ट्रंप

न्यूयॉर्क/वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जिस ‘‘सौदे’’ पर उन्हें सबसे अधिक गर्व है, वह यह है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच ‘‘संभावित परमाणु युद्ध को गोलियों के बजाय व्यापार’’ के माध्यम से रोकने में सफल रहे।

अर्थ4 अमेरिका ट्रंप इस्पात

इस्पात आयात पर शुल्क दोगुना कर 50 प्रतिशत करेंगे: ट्रंप

वेस्ट मिफ्लिन (पेन्सिल्वेनिया),अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को पेन्सिल्वेनिया के इस्पात कर्मियों से कहा कि वह उनके उद्योग की रक्षा के लिए इस्पात आयात पर शुल्क को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर रहे हैं। यह एक नाटकीय वृद्धि है, जो आवास, वाहन और अन्य सामान बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली धातु की कीमतों को और बढ़ा सकती है।

अर्थ2 जीएसटी पंजीकरण

सीबीआईसी ने जीएसटी पंजीकरण में देरी के सोशल मीडिया दावों को खारिज किया

नयी दिल्ली, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने शनिवार को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकरण देने में देरी और भ्रष्टाचार के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक दावे को खारिज करते हुए कहा कि आवेदक ने अभी तक दिल्ली राज्य जीएसटी अधिकारियों द्वारा मांगे गए विवरण पेश नहीं किए हैं।

खेल20 खेल एथलेटिक्स एशियाई चौथी लीड भारत

भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते 24 पदक; सचिन, पारुल और महिला रिले टीम ने जीता रजत

गुमी (दक्षिण कोरिया), भारत ने 26वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, कई व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और अंतिम दिन छह पदकों के साथ कुल 24 पदकों के साथ अपना अभियान खत्म किया।

द कन्वरसेशन से साझेदारी के तहत जारी खबर

वि18 शिशु नींद पालन पोषण

नये माता-पिता बने दंपति को अपने बच्चे की नींद के बारे में पांच बातें जाननी चाहिए

डरहम (ब्रिटेन), मेरा बच्चा रात को क्यों नहीं सोता? यह सबसे सामान्य और थका देने वाले सवालों में से एक है, जो नये-नये माता-पिता बने दंपति पूछते हैं।

भाषा

धीरज पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles