28.9 C
Jaipur
Wednesday, July 16, 2025

न्यायालय में दाखिल याचिका में दावा, असम सरकार संदिग्धों के निर्वासन के लिए चला रही ‘व्यापक’ अभियान

Newsन्यायालय में दाखिल याचिका में दावा, असम सरकार संदिग्धों के निर्वासन के लिए चला रही ‘व्यापक’ अभियान

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा)उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया गया है कि असम सरकार कथित तौर पर राष्ट्रीयता सत्यापन किये बिना या कानूनी विकल्पों अपनाने का अवसर दिये बगैर संदिग्ध विदेशियों हिरासत में लेने और निर्वासित करने के लिए ‘‘व्यापक और मनमाना अभियान’’ शुरू किया है।

याचिका में उच्चतम न्यायालय के चार फरवरी के आदेश का हवाला दिया गया है, जिसमें एक अलग याचिका पर विचार करते हुए असम सरकार को निर्देश दिया गया था कि वह 63 घोषित विदेशी नागरिकों, जिनकी राष्ट्रीयता ज्ञात है, को दो सप्ताह के भीतर निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू करे।

ऑल बीटीसी माइनॉरिटी स्टूडेंट्स यूनियन द्वारा दायर याचिका में कहा गया है, ‘‘उक्त आदेश (4 फरवरी के) के अनुसरण में… असम राज्य ने विदेशी होने के संदेह वाले व्यक्तियों को हिरासत में लेने और निर्वासित करने के लिए व्यापक और मनमाना अभियान शुरू किया है, यहां तक ​​कि विदेशी न्यायाधिकरण की घोषणा, राष्ट्रीयता सत्यापन या कानूनी उपायों के समाप्त हुए बिना भी।’’

अधिवक्ता अदील अहमद के माध्यम से दाखिल याचिका में मीडिया में आई खबरों का हवाला दिया गया, जिसमें एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक की भी खबर थी जिसे कथित तौर पर बांग्लादेश निर्वासित कर दिया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘ये घटनाएं असम पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी द्वारा अनौपचारिक तौर से लोगों को निर्वासित करने की परिपाटी दर्शाती हैं, जिसमें किसी भी न्यायिक निगरानी या भारत के संविधान या इस अदालत द्वारा परिकल्पित सुरक्षा उपायों का पालन नहीं किया जाता है।’’

याचिका में आरोप लगाया गया है कि धुबरी, दक्षिण सलमारा और ग्वालपाड़ा जैसे सीमावर्ती जिलों में ‘वापस भेजने’ की अपनाई जा रही यह नीति न केवल कानूनी रूप से स्वीकार्य है, बल्कि इससे बड़ी संख्या में भारतीय नागरिकों, विशेषकर गरीब और हाशिए पर पड़े समुदायों के लोगों के राज्यविहीन होने का खतरा है, जिन्हें या तो एकतरफा विदेशी घोषित कर दिया गया है या जिनके पास अपनी स्थिति को चुनौती देने के लिए कानूनी सहायता तक पहुंच नहीं है।

याचिका में कहा गया कि इस तरह की कार्रवाई संविधान के तहत प्रदत्त मौलिक अधिकारों के पूरी तरह खिलाफ है।

इसमें दावा किया गया, ‘‘लागू की गई वापस भेजने की नीति में उचित प्रक्रिया के बिना व्यक्तियों को निर्वासित किया जा रहा है जो संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन है। इससे उन्हें अपने निर्वासन का विरोध करने का अवसर नहीं मिलता और उनके जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होता है।’’

याचिका में अनुरोध किया गया है कि शीर्ष अदालत निर्देश दे कि किसी भी व्यक्ति को चार फरवरी के आदेश के अनुसार विदेशी न्यायाधिकरण द्वारा पूर्व कारण बताए बिना, अपील या समीक्षा का पर्याप्त अवसर दिए बिना और विदेश मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीयता के सत्यापन के बिना निर्वासित नहीं किया जाएगा।

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles