सरायकेला, 31 मई (भाषा) झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार को विशेष अभियान के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही ऐसे 109 लोगों का भी सत्यापन किया गया है जिन लोगों के खिलाफ वारंट जारी थे या फिर आरोप पत्र दायर किये गये थे।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि करीब 167 पुलिसकर्मियों के 24 दलों ने छापेमारी की।
एसपी ने बताया कि यह अभियान जिले में अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए शुरू किया गया।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश