33.1 C
Jaipur
Tuesday, August 12, 2025

विशेषज्ञ दल ने कन्याकुमारी में समुद्र तट पर बहकर आए जहाज के कंटेनर को बरामद किया

Newsविशेषज्ञ दल ने कन्याकुमारी में समुद्र तट पर बहकर आए जहाज के कंटेनर को बरामद किया

नागरकोइल (तमिलनाडु), 31 मई (भाषा) गुजरात के विशेषज्ञों के एक दल ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में तट पर बहकर आए लाइबेरियाई जहाज ‘एमएससी एल्सा 3’ के मलबे से एक कंटेनर बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, कंटेनर कन्याकुमारी जिले के कोलाचल से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित वानियाकुड़ी गांव के समुद्र तट पर बहकर आ गया था।

अधिकारी ने बताया कि इस कंटेनर को गुजरात से आई टीम ने तट पर खींचा, जिसमें पोरबंदर स्थित ‘मरीन इंजीनियरिंग रिसोर्स सेंटर’ के विशेषज्ञ और जिला मत्स्य विभाग के अधिकारी शामिल थे।

अभियान का समन्वय करने वाली कन्याकुमारी की जिलाधिकारी आर. अलगुमीना ने 30 मई को घटनास्थल का दौरा किया।

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, मत्स्य पालन विभाग और अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग सहित विभिन्न विभागों की टीम उन तटीय गांवों को साफ करने में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं, जहां 24 मई को केरल के अलप्पुझा तट के पास डूबे लाइबेरियाई कंटेनर जहाज से बहकर आए प्लास्टिक के छोटे कण जमा हो गए थे।

ये प्लास्टिक के छोटे टुकड़े 28 मई को कन्याकुमारी तट के पास एनायम्पुथंथुराई, वल्लविलई और एराविपुथंथुराई के तटीय मछली पकड़ने वाले गांवों में पाए गए।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने केरल सरकार द्वारा साझा किये गए नियमों का पालन किया।

लोगों से ना घबराने की अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तटीय क्षेत्रों की सफाई के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

भाषा योगेश प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles