तुमकुरु (कर्नाटक), 31 मई (भाषा) कर्नाटक में तुमकुरु के गुब्बी इलाके में शनिवार को हेमावती एक्सप्रेस लिंक नहर परियोजना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और किसान संगठनों के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इस प्रदर्शन में भाजपा विधायक बी सुरेश गौड़ा और जी. बी. ज्योति गणेश भी शामिल हुए।
इसके साथ ही विभिन्न धार्मिक मठों के साधु-संतों ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की।
प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर बैठकर यातायात बाधित किया और टायर जलाकर आक्रोश जताया।
प्रदर्शनकारियों ने जनता के विरोध के बावजूद हेमावती नहर के पानी को पड़ोसी बेंगलुरु दक्षिण जिले (रामनगर) में मोड़ने की सरकार की योजना को अवैज्ञानिक करार दिया।
प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि यह परियोजना तुमकुरु जिले के कई तालुकों के लिए नुकसानदायक साबित होगी।
भाषा योगेश दिलीप
दिलीप