29.2 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने डेनमार्क को सीमा पार आतंकवाद की चुनौतियों से अवगत कराया

Newsसर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने डेनमार्क को सीमा पार आतंकवाद की चुनौतियों से अवगत कराया

कोपेनहेगन, 31 मई (भाषा) सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डेनमार्क के नेताओं को सीमा पार आतंकवाद के कारण भारत के समक्ष चुनौतियों से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने वैश्विक मामलों में डेनमार्क की अहम आवाज को इस वैश्विक खतरे के खिलाफ लड़ाई में एक शक्तिशाली हथियार के रूप में रेखांकित किया।

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के राजनयिक संपर्क के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डेनमार्क की राजधानी में है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।

भारतीय दूतावास के मुताबिक, रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने डेनमार्क के चयनित पूर्व सांसदों, पूर्व मंत्रियों और एक पूर्व राजनयिक से मुलाकात की। उन्होंने सीमा पार आतंकवाद से भारत के लिए उत्पन्न चुनौतियों, ऑपरेशन सिंदूर और शांति एवं सुरक्षा को खतरे में डालने वाले वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की।

भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘वैश्विक मामलों में डेनमार्क की महत्वपूर्ण आवाज (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक अस्थायी सदस्य और यूरोपीय संघ के आगामी अध्यक्ष के रूप में) को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक शक्तिशाली औजार के रूप में रेखांकित किया गया।”

प्रसाद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के अपने सहयोगियों के साथ, मैंने डेनिश संसद के उपाध्यक्ष श्री लार्स-क्रिश्चियन ब्रास्क से मुलाकात की और उन्हें पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत के दृढ़ रुख और इस खतरे से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुट प्रयास पर जोर दिया।’’

प्रतिनिधिमंडल ने डेनिश संसद की विदेश नीति समिति के अध्यक्ष क्रिश्चियन फ्रिस बाक और समिति के सदस्य ट्राइन पर्टो मैक से भी मुलाकात की।

प्रसाद ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘हमारी चर्चा के दौरान हमने डेनमार्क के प्रतिनिधियों को भयानक पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की ओर से दिए गए निर्णायक जवाब के बारे में जानकारी दी, और इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।’’

पोस्ट में कहा गया, ‘‘हम सभी ने डेनमार्क द्वारा आतंकवाद की स्पष्ट निंदा का स्वागत किया और इस वैश्विक खतरे के खिलाफ उसके मजबूत रुख की सराहना की।’’

प्रतिनिधिमंडल ने आतंकवाद और उसके अपराधियों के विरुद्ध भारत के अडिग रुख से लोगों को अवगत कराया। भारतीय प्रतिनिधिमंडल 29 से 31 मई तक की डेनमार्क यात्रा पर है।

भाषा संतोष प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles