स्टाकहोम, 31 मई (एपी) स्वीडन ने कहा है कि वह रूस की ओर से छद्म जहाजों के इस्तेमाल के मद्देनजर विदेशी जहाजों के बीमा की जांच तेज करेगा।
रूस खुद पर लगे प्रतिबंधों के कारण तेल और गैस की ढुलाई के लिए छद्म जहाजों का इस्तेमाल करता है।
स्वीडन सरकार ने कहा कि एक जुलाई से तटरक्षक और स्वीडिश समुद्री प्रशासन को न केवल स्वीडिश बंदरगाहों पर आने वाले जहाजों बल्कि देश के प्रादेशिक जलमार्ग और विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र से गुजरने वाले जहाजों के बीमा की भी जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन ने एक बयान में कहा, “यह कदम बाल्टिक सागर में स्वीडन की स्पष्ट उपस्थिति को रेखांकित करता है। इस कदम से स्वीडन और हमारे सहयोगियों को जहाजों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलेगी, जिसका उपयोग छद्म जहाजों पर प्रतिबंध लगाने में किया जा सकता है।”
यूरोपीय संघ ने अब तक कुल मिलाकर लगभग 350 जहाजों पर प्रतिबंध लगाये हैं। हाल ही में 20 मई को ऐसा किया गया था।
क्रिस्टरसन ने कहा कि ‘हम बाल्टिक सागर में कई घटनाएं देख रहे हैं और हमें सबसे बुरी स्थिति के लिए भी योजना बनानी होगी।’
एपी
जोहेब पवनेश
पवनेश