मुंबई, 31 मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता और पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने दावा किया है कि अखबार ने मराठी में कृत्रिम मेधा (एआई) युक्त पहला ‘एंकर’ बनाया है।
उन्होंने कहा कि मराठी मीडिया के पहले एआई एंकर का नाम ‘तेजस्वी एआई’ रखा गया है और वह सामना के यूट्यूब चैनल पर समाचार पढ़ेगा।
काले रंग के सूट में दिख रहा एआई एंकर करीब 30 साल का युवक प्रतीत होता है।
‘एक्स’ पर एक पोस्ट में राउत ने लोगों से कौशल बढ़ाने के लिए एआई सीखने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर युवा एआई नहीं सीखेंगे, तो वे अपनी नौकरी खो देंगे।
भारत समेत दुनियाभर में मीडिया संगठनों ने अपने-अपने चैनलों के लिए एआई एंकर तैयार किए हैं।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश