26.8 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

कोविड-19 के मद्देनजर भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें : कर्नाटक सरकार

Newsकोविड-19 के मद्देनजर भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें : कर्नाटक सरकार

बेंगलुरु, 31 मई (भाषा) कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक परामर्श जारी कर लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का ध्यान रख जिम्मेदार व्यवहार करने को कहा है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के आयुक्त ने कोविड-19 निगरानी और सुरक्षा पर सार्वजनिक परामर्श जारी किया है।

परामर्श के मुताबिक, “कर्नाटक में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार संक्रमण को रोकने, मामलों का पता लगाने और देखभाल प्रदान करने के लिए जारी प्रयासों के माध्यम से कोविड-19 की निगरानी और प्रबंधन जारी रखे हुए है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सभी नागरिकों से अनुरोध करता है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें और सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयासों का सक्रिय रूप से समर्थन करें।”

परामर्श में बताया गया कि किसी भी नए स्वरूप या संभावित प्रकोप का पता लगाने और उसे रोकने के लिए निरंतर सहयोग महत्वपूर्ण है।

परामर्श में कहा गया, “आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।”

परामर्श के मुताबिक, “जनता को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है और चिंतित न हों। आधिकारिक स्रोतों के माध्यम से जानकारी प्राप्त करें, असत्यापित जानकारी से बचें। स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ जानकारी साझा करें, आवश्यक अनुवर्ती कार्रवाई के लिए विदेश से आने वाले यात्रियों के बारे में अधिकारियों को सूचित करें।”

परामर्श में बताया गया, “जिम्मेदार व्यवहार करें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाए रखें, स्वच्छता बनाए रखें।”

परामर्श के मुताबिक, लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य अधिकारियों को जल्द से जल्द सूचित करें और बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें।

स्वास्थ्य विभाग ने जांच और निगरानी का समर्थन करने के लिए कहा कि औचक जांच में सहयोग करें और निगरानी के लिए रक्त का नमूना लेने की अनुमति दें।

राज्य में शुक्रवार शाम तक कोविड के 234 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

एक जनवरी से अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles