28.6 C
Jaipur
Monday, August 11, 2025

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति महाराष्ट्र में गिरफ्तार

Newsलॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध रखने वाला एक व्यक्ति महाराष्ट्र में गिरफ्तार

नागपुर, 31 मई (भाषा) लॉरेंस बिश्नोई और बिन्नी गुज्जर गिरोह से कथित तौर पर जुड़े एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ को महाराष्ट्र के यवतमाल में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक भूपेंद्र सिंह उर्फ ​​रघु उर्फ ​​भिंडा पंजाब के जालंधर का रहने वाला है और पिछले दो साल से यवतमाल के जांब रोड इलाके में छिपकर रह रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ वह 2023 में राजस्थान के बाड़मेर जिले में हत्या के एक मामले में नामजद होने के बाद से फरार था। उस पर 25,000 रुपये का इनाम था। पंजाब में जबरन वसूली के एक मामले में भी उसे दोषी ठहराया जा चुका है। पंजाब और राजस्थान में उसके खिलाफ 16 मामले दर्ज हैं।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भूपेंद्र सिंह कथित तौर पर एक भाड़े का हत्यारा है और उसे अमेरिका स्थित अपने सहयोगी सौरभ गुर्जर से वित्तीय सहायता मिल रही थी।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles