नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित एक होटल में सशस्त्र डकैती करने की घटना में कथित संलिप्तता के लिए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान चंदन (20), शिवम (21), उपेंद्र (22), दर्पण (24) और तीन नाबालिगों के रूप में हुई है। उन्होंने 29 मई की तड़के नॉर्थ एवेन्यू रोड स्थित एक होटल से चाकू दिखाकर 50,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, ‘आरोपियों में से एक नाबालिग पहले होटल में सफाई कर्मचारी के रूप में काम कर चुका है। डकैती की योजना बनाने के लिए, वह अपराध करने से लगभग 30 मिनट पहले ‘डिलीवरी बॉय’ की टी-शर्ट पहनकर और खाद्य सेवा प्रदाता कंपनी के प्रतिनिधि के रूप में टोह लेने के लिये होटल में घुसा था।’
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि तड़के करीब चार बजे आरोपी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए, उनमें से चार लोग होटल में घुस गए जबकि बाकी तीन बाहर निगरानी कर रहे थे।
डीसीपी ने बताया, ‘नकाबपोश बदमाशों ने होटल के कर्मचारियों को चाकू दिखाकर धमकाया और फिर नकदी तथा मोबाइल फोन लेकर भाग गए।’
उन्होंने बताया कि पुलिस को तब अहम सुराग मिला जब उसने वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट की पहचान हुई। यह मोटरसाइकिल एक दिन पहले सुदर्शन पार्क से चोरी की गई थी।
निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो नाबालिगों सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में एक आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने ही डकैती की योजना बनाई थी क्योंकि वह होटल में पहले काम कर चुका था और उसे स्वागत डेस्क पर रखी नकदी की जानकारी थी।
पुलिस ने बताया कि बाद में की गई छापेमारी में सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने 39,000 रुपये नकद, अपराध में इस्तेमाल की गई दोनों मोटरसाइकिल, डकैती के दौरान पहने गए कपड़े और दो चाकू बरामद किए।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
भाषा योगेश प्रशांत
प्रशांत