26.5 C
Jaipur
Monday, August 4, 2025

नागरिकों और संसद को क्यों तथ्य नहीं बताए जा रहें : तृणमूल ने सीडीएस के बयान पर कहा

Newsनागरिकों और संसद को क्यों तथ्य नहीं बताए जा रहें : तृणमूल ने सीडीएस के बयान पर कहा

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा)तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र पर नागरिकों के सामने तथ्य पेश नहीं करने का आरोप लगाया और संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपनी मांग दोहराई।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने यह मांग प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस)जनरल अनिल चौहान द्वारा पाकिस्तान के साथ हालिया सैन्य संघर्ष में लड़ाकू विमान के क्षति होने की बात स्वीकार करने के बाद की।

जनरल चौहान ने हालांकि, छह भारतीय विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को ‘‘बिल्कुल गलत’’ बताते हुए खारिज कर दिया।

राज्यसभा में तृणमूल की उपनेता सागरिका घोष ने सीडीएस द्वारा ब्लूमबर्ग टीवी को दिये साक्षात्कार का एक क्लिप सोशल मीडिया मंच पर साझा करते हुए सवाल किया, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय मीडिया को पहले इसकी रिपोर्ट क्यों करनी चाहिए? ये तथ्य पहले भारत के नागरिकों, संसद और जनप्रतिनिधियों को क्यों नहीं बताये गए?’’

घोष ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नागरिकों की चिंताएं बहुत अधिक हैं, जिन्हें राष्ट्रीय हित में उठाया जाना चाहिए। इसी तरह एक मजबूत लोकतंत्र खुद को नवीनीकृत करता है और अनुभवों से सीखता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों और विपक्ष को विश्वास में लिया जाना चाहिए। नरेन्द्र मोदी सरकार अब विपक्ष की मांग को अस्वीकार नहीं कर सकती। जून में संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।’’

जनरल चौहान से साक्षात्कार के दौरान पूछा गया कि क्या पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ हाल ही में हुई चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान भारत ने लड़ाकू विमान खोए हैं?

सीडीएस ने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि हम अपनी सामरिक गलतियों को समझ पाए, उन्हें सुधारा और दो दिन बाद फिर से लागू किया। हमने अपने सभी लड़ाकू विमानों को फिर से लंबी दूरी का लक्ष्य करके उड़ाया।’’

भाषा धीरज माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles