28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

वाटर मेट्रो नाव तेज बहाव के कारण रो-रो जहाज से टकराई, कोई घायल नहीं: केएमआरएल

Newsवाटर मेट्रो नाव तेज बहाव के कारण रो-रो जहाज से टकराई, कोई घायल नहीं: केएमआरएल

कोच्चि, 31 मई (भाषा) कोच्चि में वाइपिन जेट्टी के पास शनिवार को एक जल मेट्रो नाव ने अपने पीछे चल रहे रोल-ऑन/रोल-ऑफ (रो-रो) जहाज को टक्कर मार दी, हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही नाव या जहाज को कोई नुकसान पहुंचा। कोच्चि मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (केएमआरएल) ने यह जानकारी दी है।

जल मेट्रो सेवाओं का प्रबंधन करने वाली केएमआरएल ने एक बयान में कहा कि यह घटना उस समय हुई जब केरल उच्च न्यायालय से वाइपिन तक जाने वाली जल मेट्रो नाव जेट्टी के पास पहुंचते समय पानी के तेज बहाव के कारण थोड़ा पीछे हो गयी और अपने पीछे खड़े रो-रो जहाज से टकरा गई।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पानी का तेज बहाव कम होने तक सेवाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गईं और फिर बहाल कर दी गईं।

इसमें कहा गया, ‘नाव और जहाज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और न ही यात्रियों को कोई असुविधा हुई। जल मेट्रो नाव को एक अन्य नाव की मदद से किनारे पर लाया गया और यात्रियों को उतार दिया गया।’

केएमआरएल ने कहा कि उसने घटना की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

रोल-ऑन/रोल-ऑफ (रो-रो) जहाज समुद्री उद्योग का एक महत्वपूर्ण घटक हैं, जो कारों, ट्रकों आदि जैसे पहिएदार माल के परिवहन में विशेषज्ञता रखते हैं, जिन्हें अंतरनिर्मित रैम्प के माध्यम से जहाज पर चढ़ाया और उतारा जा सकता है।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles