28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा ने दो विधायकों को उपनेता बनाया, मुख्य सचेतक नामित किया

Newsजम्मू-कश्मीर विधानसभा में भाजपा ने दो विधायकों को उपनेता बनाया, मुख्य सचेतक नामित किया

जम्मू, 31 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में दो विधायकों को उपनेता बनाया जबकि एक अन्य विधायक को मुख्य सचेतक नामित किया।

भाजपा ने पार्टी के संगठनात्मक ढांचे और विधायी कामकाज को मजबूत करने के लिए अपने कई विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

भाजपा के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और सांबा विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया और उधमपुर पश्चिम सीट से विधायक पवन गुप्ता को विपक्ष के उपनेता के रूप में नामित किया गया है, जबकि जसरोटा के विधायक राजीव जसरोटिया को पार्टी का मुख्य सचेतक नामित किया गया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख सत शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, पार्टी के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग के परामर्श से नामांकन किया।

प्रवक्ता ने बताया कि सुचेतगढ़ विधायक घारू राम भगत और जम्मू पूर्व सीट से विधायक युद्धवीर सेठी को पार्टी का सचेतक नामित किया गया है, जबकि बाहु सीट से विधायक चौधरी विक्रम रंधावा को सचिव नामित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जम्मू पश्चिम सीट से विधायक अरविंद गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जबकि चेनानी से विधायक बलवंत मनकोटिया और डोडा पश्चिम सीट से विधायक शक्ति राज परिहार को प्रवक्ता नामित किया गया है।

भाषा संतोष माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles