27.1 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के लगाए 10 आईईडी निष्क्रिय किए

Newsछत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के लगाए 10 आईईडी निष्क्रिय किए

नारायणपुर, 31 मई (भाषा) छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने 10 आईईडी बरामद किए और उन्हें निष्क्रिय करके नक्सलियों की हिंसा की बड़ी योजना को विफल कर दिया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तथा बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की संयुक्त टीम ने कोहकामेटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरमाका और खोड़पार गांवों के जंगलों के बीच आईईडी बरामद किए।

उन्होंने कहा, “सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए पांच किलोग्राम से अधिक वजन वाले ये आईईडी लगाए गए थे। बाद में बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने इन्हें निष्क्रिय कर दिया। नक्सली अक्सर बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए जंगल में सड़कों और कच्ची रास्तों के किनारे आईईडी लगाते हैं। इससे पहले कई लोग उग्रवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के कारण मारे गए हैं।”

अधिकारी ने कहा, “इस साल अब तक नारायणपुर में सुरक्षा बलों ने 33 आईईडी बरामद किए हैं और उन्हें निष्क्रिय किया है। हमने लोगों से आईईडी के बारे में जानकारी देने की अपील की है, ताकि उन्हें तुरंत निष्क्रिय किया जा सके। सही जानकारी देने वालों को 5000 रुपये दिए जाएंगे और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।”

भाषा संजीव जोहेब

जोहेब

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles