25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

असल खेल अगले साल असम विधानसभा चुनाव में खेला जाएगा : गौरव गोगोई

Newsअसल खेल अगले साल असम विधानसभा चुनाव में खेला जाएगा : गौरव गोगोई

गुवाहाटी, 31 मई (भाषा)असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने पिछले साल के लोकसभा चुनाव के ठीक बाद घोषणा की थी कि राज्य में ‘असल खेल’ 2026 के विधानसभा चुनावों में खेला जाएगा।

एपीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जोरहाट पहुंचे गोगोई ने कहा,‘‘प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मेरी नियुक्ति उस दिशा में एक कदम मात्र है, लेकिन 2026 के विधानसभा चुनावों की यात्रा पिछले लोकसभा चुनावों के बाद ही शुरू हो गई थी।’’

जोरहाट से सांसद गोगोई का राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया, तीन नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्षों – जाकिर हुसैन सिकदर, रोजलिना तिर्की और प्रदीप सरकार – वरिष्ठ पार्टी नेताओं और बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थकों ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

गोगोई ने पार्टी में कथित ‘लॉबी राजनीति’ के सवाल पर कहा कि ‘‘कांग्रेस में केवल जनता की लॉबी है’’।

उन्होंने कहा कि पार्टी का ध्यान लोगों को ‘सिंडिकेट’, भ्रष्टाचार और लूट के भय से मुक्त कराने तथा राज्य में विभिन्न जनजातियों और समुदायों की आकांक्षाओं को पूरा करने पर होगा।

गोगोई ने कहा कि कि गुवाहाटी, उत्तरी लखीमपुर और अन्य स्थानों में बाढ़ की स्थिति, तथा पत्रकारों सहित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन, उन मुद्दों में शामिल हैं जिन पर पार्टी ध्यान केंद्रित करेगी।

तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके तरुण गोगोई के बेटे ने कहा, ‘‘आज मैंने अपने घर में कदम रखा है, जहां से मेरे दिवंगत पिता तरुण गोगोई ने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। मुझे यकीन है कि वह आज ऊपर से मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं।’’

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता ने कहा, ‘‘मेरे पिता मुझ पर मुस्कुरा रहे होंगे और यह विचार ही मुझे अपार खुशी और आनंद दे रहा है।’’

गोगोई ने जोरहाट के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें अपना प्रतिनिधि निर्वाचित किया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि इस जीत के बिना केंद्रीय नेतृत्व मुझे यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं देता।’’

गोगोई ने निवर्तमान सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार तपन गोगोई को 1,44,393 मतों से हराया था।

गोगोई ने कहा,‘‘कांग्रेस समर्थक बड़ी संख्या में मेरे और पार्टी के प्रति अपना प्रेम व्यक्त करने के लिए आए हैं, लेकिन आम जनता, विशेषकर जो राजनीतिक रूप से तटस्थ हैं, की प्रतिक्रिया वास्तव में अत्यधिक उत्साहजनक है।’’

उन्होंने कहा कि वह जोरहाट स्थित अपने पारिवारिक घर में कुछ समय बिताएंगे और कलियाबोर के लोगों का आशीर्वाद भी लेंगे, जहां से उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी।

गोगोई बाद में तीताबोर गए। तीताबोर का उनके पिता ने चार बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद वह शिवसागर के लिए रवाना हुए जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।

कांग्रेस सांसद रविवार को शिवसागर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक करेंगे और फिर नागांव के लिए रवाना होंगे जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles