25.2 C
Jaipur
Wednesday, July 30, 2025

मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल’ का प्रतिष्ठित सम्मान मिला

Newsमंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल’ का प्रतिष्ठित सम्मान मिला

मंगलुरु (कर्नाटक), 31 मई (भाषा) मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सुरक्षा व्यवस्था में उत्कृष्टता के लिए ‘ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल’ के प्रतिष्ठित सम्मान ‘अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया है। मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, इस हवाई अड्डे को पुरस्कारों की ‘इंडिया ऑटो एंट्री’ श्रेणी में परिवहन/रसद क्षेत्र में भी सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे की मान्यता दी गयी है।

विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलुरु हवाई अड्डे को ‘अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2025’ के तहत 55 में से 51 अंक प्राप्त हुए हैं, जो सुरक्षा के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

इसमें कहा गया है कि यह हवाई अड्डा देशभर के उन 117 स्थलों में शामिल है जिन्हें सर्वोच्च ‘डिस्टिंक्शन’ श्रेणी में स्थान मिला है।

हवाई अड्डे का संचालन करने वाले अदाणी समूह ने दावा किया है कि ‘डिस्टिंक्शन’ श्रेणी में मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की यह उपलब्धि यात्रियों, कर्मचारियों और हितधारकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए इसके निरंतर प्रयासों को रेखांकित करती है।

भाषा इन्दु

शुभम शफीक

शफीक

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles