34.9 C
Jaipur
Tuesday, July 8, 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे

Newsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे

कोलकाता, 31 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार रात कोलकाता पहुंचे।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद, राज्य का उनका यह पहला दौरा है। शाह रात 10:05 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे और उनका काफिला शहर के पास न्यू टाउन इलाके में एक होटल के लिए रवाना हुआ।

कार में सवार होने से पहले, शाह ने घरेलू टर्मिनल के पास एकत्र भाजपा समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल, राहुल सिन्हा समेत विभिन्न नेताओं ने उनका स्वागत किया।

इससे पहले शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘कोलकाता के लिए रवाना हो रहा हूं। कल, केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के नए भवन का उद्घाटन करूंगा, जो पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में आपराधिक न्याय प्रणाली को मजबूत बनाने में बहुत योगदान देगी।’

उन्होंने कहा, ‘कोलकाता में विजय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा। कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।’

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री अपने दौरे की शुरुआत कोलकाता के बाहरी इलाके राजारहाट में केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) के उद्घाटन के साथ करेंगे।

बाद में, शाह नेताजी इंडोर स्टेडियम में पार्टी सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में, 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी की रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “अमित शाह जी हमें राज्य में अगले विधानसभा चुनावों की रूपरेखा देंगे।”

शाह, उत्तरी कोलकाता के शिमला स्ट्रीट में स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर का भी दौरा करेंगे।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किये गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, शाह का पश्चिम बंगाल का यह पहला दौरा है।

शाह का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर बंगाल के दौरे के दो दिन बाद हो रहा है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles